![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-9.47.00-PM.jpeg)
यूपी पंचायत चुनाव का कल आएगा परिणाम, जानिए पूरी खबर
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे कल घोषित हो जाएंगे आपको बता दें कि इस वक्त का लंबे समय से इंतजार चल रहा है नतीजे घोषित होने के बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों तथा राजनीतिक दलों को उनका परिणाम मिल जाएगा, इनमें से कुछ के लिए यह बेहद सुखद होंगे तो कुछ को भविष्य की तैयारी करने का समय मिलेगा।
यह भी पढ़ें : कोरोना से जूझ रहे स्टाफ को भाषा यूनिवर्सिटी देगी इलाज का खर्च
इस बार के चुनाव कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करते हुए हुए हैं वही कहीं चुनाव को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिले क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के आंकड़े बढ़ते जा रहे थे ऐसे में लोगों का कहना था कि चुनाव इस वक्त कराना उचित नहीं।
![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-01-at-9.47.00-PM.jpeg)
एक करोड़ सात लाख 4435 लोगों ने नामांकन पत्र किया था दाखिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार यूपी पंचायत चुनाव 2021 में एक करोड़ सात लाख 4435 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, वहीं 17,619 का नामांकन खारिज हो गया था, जबकि 77669 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
यह भी पढ़ें : यूपी : 18 साल से ऊपर वालों को आज से लगेगा टीका
तीन लाख 19,317 का निर्वाचन निर्विरोध हो गया था। अब कुल एक करोड़ 28 लाख, 9830 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।