
बिहार के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार में मानसून से हाल बेहाल हो रहे हैं, कई जगहों पर जलभराव भी देखने को मिल रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के दक्षिण पश्चिमी इलाके में हुई जोरदार बारिश की वजह से गुरुवार को अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार के ज्यादातर इलाकों में हल्की से भारी बारिश ( Heavy rain expected ) होने की संभावनाएं है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी की मानें तो पिछले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के भागों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 21 जून तक उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के लिए सामान्य से अधिक बारिश होगी। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज शामिल हैं।
यह भी पढ़े : पशुपति पारस बने एलजेपी के नए अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लगी मुहर
इन जिलों में 19 जून तक अलर्ट है। इसमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर शामिल हैं। इसी तरह उत्तर पूर्वी बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार में भी कहीं-कहीं सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।