
हरदोई: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां तमाम दल लगातार वोट बैंक साधने की कोशिश कर रहे हैं वही समाजवादी पार्टी अपने तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने ना सिर्फ यूपी की सियासी जंग फतह करने के लिए जनता से समाज का नहीं बल्कि हर चुनावी फार्मूला को आजमा भी रही है। इसी के चलते अखिलेश यादव ने इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में छोटे दलों से गठबंधन करने की रणनीति तैयार की है वही बड़े दलों से दरकिनार किया है।
गौरतलब है कि आज इसी कड़ी में हरदोई के संडीला विधानसभा के अतरौली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक साझा रैली करेंगे। इस दौरान दोनों नेता महाराजा सल हीर सिंह अर्कवंशी के 15 में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी जांच की जा चुकी है।
बीजेपी की जमानत जब्त करवाएगी सपा
समाजवादी पार्टी के मेल से डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्येक कैंडिडेट की जमानत जब्त करा देंगे। राजपाल कश्यप ने कहा कि हरदोई की सभी 8 सीटों पर सपा की नसीब जीत सुनिश्चित कराएगी बल्कि बीजेपी की जमानत जब्त होगी। अखिलेश और ओमप्रकाश की साझा रैली की तैयारियों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं वहीं समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने दावा किया है कि आज होने वाली जनसभा में लगभग 1 लाख लोग पहुंचेंगे।