
EntertainmentTrending
संजय दत्त की फिल्म ‘KD-The Devil’ का टीजर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ सुपरस्टार ध्रुवा सर्जा की आने वाली फिल्म केडी- द डेविल का हिंदी टीजर और टाइटल रिलीज कर दिया गया है। वही बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने ध्रुव सर्जा की इस टीजर को लॉन्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक्टर यश और फिल्म केजीएफ 2 को लेकर बड़ी बात कही।
रिलीज हुआ केडी- द डेविल का हिंदी टीजर
बता दें कि, फिल्म केडी- द डेविल के टीजर लॉन्च के इवेंट में संजय दत्त ने शिरकत की। इस इवेंट के दौरान संजय दत्त ने बताया है कि- साउथ सिनेमा में फिल्मों के अंदर पैशन, हीरोइज्म और रोमांच भरपूर देखने को मिलता है, जो लोगों को काफी पसंद आता है। लेकिन हमें इसकी जड़ मुंबई को नहीं भूलना चाहिए, जहां से सिनेमा की शुरुआत होती है।
मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं जो मैंने केजीएफ 2 में काम किया। डायरेक्टर प्रशांत नील, यश और हंबल फिल्म्स के साथ काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है। अब मैं ध्रुव के साथ इस कारवां को आगे बढ़ाना चाहता हूं। मौका मिला तो आने वाले समय में और भी कई साउथ फिल्म कर सकता हूं। आपकोबता दें कि, केडी- द डेविल में संजय दत्त भी लीड रोल में हैं।