
रामपुर : शिवपाल यादव के बाद अब रामपुर में आजम समर्थकों ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने आजम को नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर नाराजगी जताई है।
आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने कहा कि चुनाव में पूरे प्रदेश के मुसलमानों ने सपा को एकतरफा वोट दिया, इससे ही सपा सवा सौ सीटों पर पहुंची, बावजूद इसके अखिलेश यादव मुसलमानों का साथ नहीं दे रहे हैं। आजम खां दो साल से भी ज्यादा समय से सीतापुर जेल में बंद हैं, वह पार्टी के अहम नेता हैं लेकिन इसके बाद भी अखिलेश केवल एक बार उनसे मिलने जेल गए हैं। उन्हें विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तक नहीं बनाया गया। पार्टी में मुसलमानों को भी कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। वह गुस्से में यहां तक बोल गए कि अब अखिलेश को हमारे कपड़ों से बदबू आती है। आजम खां जेल से रिहा होंगे तो हम उनसे बात करेंगे कि अब निर्णायक फैसला लें।