पेगासस मामले पर हंगामे के कारण 12 बजे तक राज्यसभा स्थगित, लोकसभा की कार्यवाही भी रुकी
सोमवार से ही दोनों सदनों की कार्यवाही की शुरुआत में विपक्ष ने पेगासस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया और दोनों ही सदनों की कार्यवाही को बार-बार बाधित किया।
रोज की तरह आज भी संसद में दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे की वजह से स्थगित करना पड़ा। पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच पर अड़े विपक्षी पार्टियों ने सदन की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ने दिया। पेगासस प्रकरण मामले के अलावा विपक्ष तीन कृषि कानून और महंगाई के मुद्दों पर भी लगातार हमलावर हुए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार से ही दोनों सदनों की कार्यवाही की शुरुआत में विपक्ष ने पेगासस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया और दोनों ही सदनों की कार्यवाही को बार-बार बाधित किया।
जिसके बाद 4:00 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन विपक्ष के हंगामे कारण 1 घंटे के लिए इसे स्थगित कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा में 2 विधेयकों को चाचा के बाद पारित करके सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
मंगलवार यानी आज भी हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं विपक्ष का रुख देखते हुए आज भी सदन की कार्यवाही में बाधा पड़ने की पूरी आशंका है।
अपडेट:
– भाजपा ने मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के ऊपर चर्चा करने के लिए संसदीय दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री संघ भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के अलावा संसदीय कार्य मंत्री भी शामिल रहें।
– विपक्षी दल कांग्रेस के सांसद निगम टैगोर ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में प्रकाशित रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोकसभा में किया स्थगन प्रस्ताव का पेशकश।
– संसद में चल रही है भाजपा संसदीय दल की बैठक। प्रधानमंत्री पहुंचे भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित दूसरे केंद्रीय मंत्री भी बैठक में लेंगे हिस्सा।
– पेगासस प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने आज भी किया हंगामा। राज्यसभा दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित।
– असम में कांग्रेस सांसद रिपुण पुराने नियम 176 के तहत राज सभा में छोटी अवधि की चर्चा का दिया नोटिस। कल के असम मिजोरम सीमा संघर्ष पर चर्चा की रखी मांग।
यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ स्थापना दिवस : उपराष्ट्रपति और पीएम ने दी शुभकामनाएं, देश है आभारी