Entertainment

बाबू, मोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं, राजेश खन्ना के यह डायलॉग आज भी याद किया जाता है

बॉलीवुड में जब भी कभी इतिहास याद किया जाता है तो सुपरस्टार राजेश खन्ना को जरूर याद किया जाता
है। राजेश खन्ना ने आनंद 1971, सफर 1970, कटी पतंग 1971, हाथी मेरा साथी 1971, दो रास्ते 1969, अमर प्रेम
1972 और न जाने कितनी यादगार सुपरहिट फिल्में दी हैं। राजेश खन्ना को खासतौर पर रोमांटिक हीरो के
नाम से जानते हैं। राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी
फिल्म के कई डायलॉग आज भी याद किए जाते हैं जिनमें से एक फिल्म आनंद का डायलॉग बाबू मोशाय,
जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं..आज भी याद किया जाता है।

आज बॉलीवुड के काका यानी राजेश खन्ना की पुण्यतिथि है। उनकी बेटी एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना ने
अपने पिता के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीरे में राजेश खन्ना के
साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी नजर आ रही हैं। फोटो में राजेश खन्ना मुस्कुरा रहे
हैं, वहीं डिंपल कपाड़िया कुछ बोलते हुए राजेश खन्ना के गाल पकड़े दिख रही हैं। फोटो में एक्टर असरानी भी
दिखाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CCxVTv7D33F/?igshid=12ggogsi9l9eh

बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना का साल 2012 में आज ही के दिन निधन हुआ था। राजेश खन्ना कैंसर जैसी
बड़ी बीमारी से लड़ रहे थे। उन्होंने आखिरी रात जैसे फिल्म में काम किया था। यह फिल्म 1967 के ऑस्कर
अवार्ड के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट हुई थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: