
राजभर को मिली पूर्वांचल में भगवा लहराने की जिम्मेदारी!
लखनऊ: बीते दिन एनडीए के घटक दलों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये गए। इस बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हुए।
सूत्रों की मानें तो उन्हें पूर्वांचल में भगवा लहराने की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्वांचल की हारी सीटों पर जीत के लिए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को रणनीति बनाने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव मेँ जिन सीटों पर भाजपा को हार मिली थी वहां जीत का फार्मूला ओपी राजभर तैयार करेंगे। साथ ही विपक्ष के पिछड़े नेताओं को साथ लाने की भी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर रहेगी। बता दें कि घोसी, गाज़ीपुर, लालगंज और अम्बेडकरनगर में भाजपा जीत का स्वाद चखना चाहती है। साथ ही यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जितने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।