
अफसरों को फटकार लगा जब बिजली के खम्भे पर खुद चढ़े ऊर्जा मंत्री,जानें क्यों ?
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर का बिजली के खम्भे पर चढ़ने का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री जी दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर बिजली के खंभों के निरीक्षण के दौरान खुद ही खंभे पर चढ़ गए। जो फोटो वायरल हो रही है उसमें वो बांस की सीढ़ी के सहारे बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। जारी होने वाली तस्वीरों में यह भी साफ़ नज़र आ रहा है की इस दौरान कुछ लोग नीचे खड़े भी हैं। बताया जा रहा है की मंत्री जी ने खुद खम्भे पर चढ़कर साफ़ सफाई की । नीचे उतरने के बाद ऊर्जा मंत्री ने ट्रांसफॉर्मर के रख-रखाव को लेकर अफसरों को फटकार भी लगाई। पत्रकारों से मुखातिब होकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सभी सरकारी योजनाओं लाभ पहुंचाना है।उन्होंने साफ किया मुझे ऊर्जा मंत्री बनाया गया है, मेरे दायित्व को निभाने के लिए मुझे काम करना है।’
ख़बरों के अनुसार ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भोपाल होते हुए ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे थे। ग्वालियर पहुंचते ही उन्होंने कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगहों पर बिजली गुल मिली ।स्थानीय लोगों ने अपने मंत्री से अपनी सभी परेशानी गिनाई और भीषण गर्मी में बिजली कटौती की शिकायत की।