
कनाडा सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, भारतीयों यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
यात्रियों को कनाडा की यात्रा जारी करने से पहले किसी तीसरे देश में जा कर कोरोना वायरस टेस्ट कराना होगा।
कनाडा सरकार ने अपनी नई वैश्विक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में 21 जुलाई तक भारत कनाडा की सीधी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया। कनाडा ने ये फैसला कोरोना महामारी की वजह से लिया है। अगर किसी भारतीय यात्री को कनाडा जाना है तो उसे तीसरे देश से होकर जाने की परमिशन मिल जाएगी। वहीं यात्रा सलाहकार के मुताबिक कनाडा भारत की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करेगा।
कनाडा सरकार की एडवाइजरी
यात्रियों को कनाडा की यात्रा जारी करने से पहले किसी तीसरे देश में जा कर कोरोना वायरस टेस्ट कराना होगा। एडवाइजरी के मुताबिक, भारतीय यात्रियों के कनाडा की यात्रा जारी रखने से पहले टेस्ट रिपोर्ट किसी तीसरे देश में प्राप्त करना आवश्यक है। यात्री को कम से कम 14 दिनों के लिए तीसरे देश में रहना होगा। उसके बाद ही वह कनाडा की यात्रा कर सकेगा।
सूत्रों के अनुसार, कनाडा के अलावा कुछ देश ऐसे हैं, जो भारत से आने वाले यात्रियों को आगमन के बाद कम से कम 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रख सकते हैं। इससे यात्रियों के समय सीमा में बाधा आएगी। उनके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही तीसरे देश की यात्रा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कई इंटरनेशनल हवाई अड्डों पर कोविड परीक्षण उपलब्ध नहीं है।
इसलिए भारतीय यात्रियों को नए देश में पहुंचने के बाद कोविड के परीक्षण सुविधाओं के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इससे पहले भी कई देश भारत के यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- – केंद्र सरकार पर ट्वीट कर राहुल निकाल रहे अपनी भड़ास, कहा- पलभर में सब मिटाया