राजस्थान: इन जिलों के लोग रहें सतर्क, बिजली चमकने के साथ गरज सकते हैं बादल!
मानसून ने एक बार फिर से राजस्थान में करवट लेनी शुरू कर दी है। अच्छी मानसून के बावजूद भी प्रदेश के कई इलाकों में बरसात नहीं हुई। वहीं, आज यानी की मंगलवार को झुंझुनू और सीकर समेत पूर्वी जिलों में बरसात की आशंका है।
राजस्थान में स्काईमेट वेदर और जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के पूर्वी जिलों में आज बारिश के आसार हैं। साथ ही मानसून की सक्रियता एक-दो दिन कम रहने की भी रिपोर्ट जारी की गई है। वहीं, राज्य के पश्चिमी हिस्से में इसके बाद बारिश के आसार हैं।
प्रदेश के पूर्वी जिलों जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर में कई जगहों पर बरसात की आशंका है। इसके साथ ही उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सिरोही में एक-दो जगहों पर बिजली और मेघगर्जन चमकने के साथ झमाझम बरसात के आसार हैं। वहीं, जोधपुर के कुछ ही हिस्सों में हल्की बरसात हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर संभाग और कोटा के अलावा जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने के आसार है।
दिल्ली : ‘वैक्सीनशन ऑन व्हील्स’ अभियान के तहत मजदूरों को लागये जाएंगे टीके