
फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस अंदाज में नजर आई अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला
एंटरटेनमेंट डेस्क : मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। हर रोज इस फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस बीच अब फिल्म से अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला(Sobhita Dhulipala) का एक पोस्टर जारी हुआ है। जो आते ही तहलका मच दिया है।
ये भी पढ़े :- सनी लियोन ने पिंक शरारा में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें….
दरअसल, एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएस 1 का अपना लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में उनका रॉयल लुक देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है,‘तेज-तर्रार, विनम्र और आंख से मिलने वाली चीजों से कहीं ज्यादा। वानती के रूप में शोभिता। 30 सितंबर को सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में।’
ये भी पढ़े :- फिल्म ‘Good Bye’ का पोस्टर हुआ आउट, लीड रोल में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
आपको बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) के अलावा विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, शोभिता और धुलिपाला नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 1995 में आई कल्कि कृष्णमूर्ति की नॉवेल पोन्नियन सेलवन पर आधारित है। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है।