India Rise Special

Rajasthan: कोरम पूरा न होने पर बूंदी नगर परिषद बजट बैठक स्थगित

हाईकोर्ट व श्रम न्यायालय के निर्णय से जो कर्मचारी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो चुके हैं और के लिए कई तरह के आयोजन किया गया था।

राजस्थान: नगर परिषद में 2024 के बजट को पारित करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बोर्ड की बैठक बुलाई । सत्ता पक्ष के 12 से अधिक पार्षदों और विपक्ष के पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया इसके चलते कोरम के अभाव में 4:30 बजे सभापति ने बैठक स्थगित करने की घोषणा की।

गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा 2320 के बजट को पारित करने को लेकर विचार विमर्श करने शहर के विभिन्न सड़कों की प्रशासनिक विधि स्वीकृत नगर परिषद के वर्तमान भवन बेहतर उपयोग के लिए प्लान तैयार करने हाईकोर्ट व श्रम न्यायालय के निर्णय से जो कर्मचारी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो चुके हैं और के लिए कई तरह के आयोजन किया गया था।

कांग्रेस के इन पार्षदों ने किया बहिष्कार…

बैठक से अलग स्थान पर कांग्रेस के उपसभापति लटूर भाई, वरिष्ठ पार्षद देवराज गोचर, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, अनवर खान, साबिर अली, इरफान इलू, समीर, अंकित बुलिवाल, निशा तंबोली, बैबी तरन्नुम, कुसुम शर्मा, आकांक्षा किराड़, दिलभर भील, सहवरित पार्षद अर्जुन डाबोडिया, राजीव लोचन गौत्तम, हेमराज मीणा, भेरूलाल महावर आदि एक फार्म हाउस पर एकत्रित हुए और उन्होंने बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। वरिष्ठ पार्षद देवराज गोचर ने कहा कि बूंदी नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड होते हुए भी कांग्रेस के पार्षदों की अनदेखी की जा रही है। और भाजपा पार्षदों के काम किए जा रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: