
रक्षाबन्धन पर बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने लिया महत्वपूर्ण फैसला, इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
अंबाला : फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में भीड़ का बढना आम बात है। इसको लेकर रेलवे के साथ – साथ आम जनता को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रक्षाबन्धन से पहले रेलवे ने बढती भीड़ को मद्देनजर रखते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसके चलते अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला किया है ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके और वह सकुशल स्वजनों तक पहुंच सकें।
ये भी पढ़े :- राजस्थान के मवेशियों में फ़ैल रही खतरनाक बीमारी, 800 से ज्यादा की मौत
अधिकारी ने दी ये जानकारी
अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”11 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखकर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्लीपर कोच रेलवे द्वारा लगाए जा रहे हैं। दरअसल अंबाला जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग बहनों से राखी बंधवाने या बहन राखी बांधने अपने भाई के घर जाती हैं। इसके कारण एक्सप्रेस ही नहीं, लोकल ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ बढ़ने से कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी रहती है।”
जानिए किन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरक्त कोच
जिन ट्रेनों में रेलवे ने अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया है। उसमें कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व दुर्ग-उधमपुर ट्रेन शामिल हैं। ट्रेन नंबर 18237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस में 1 से 31 अगस्त तक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस में 3 अगस्त से 2 सितंबर तक, ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में 3 से 31 अगस्त तक व 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 4 अगस्त से 1 सितंबर तक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
ये भी पढ़े :- अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना
आरक्षण की स्थिति होने पर …
ट्रेन नंबर 18237 की स्लीपर श्रेणी में 50 वेटिंग टिकट मिल रही है। वहीं एसी श्रेणी में आरएसी की स्थिति 32 से ऊपर है। वहीं वापसी के दौरान ट्रेन नंबर 18238 की स्लीपर श्रेणी में 46 और एसी श्रेणी में वेटिंग की स्थिति 66 है। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20847 की स्लीपर श्रेणी में 56 वेटिंग और एसी में आरएसी की वेटिंग 24 है। जबकि 20848 की स्लीपर श्रेणी में 59 वेटिंग और एसी में आरएसी की स्थिति 66 है।