
नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक महिला की मौत, इतने लोग हुए घायल
नैनीताल । बीते शुक्रवार को घिरोली के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । जिसकी वजह से मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही कार में अन्य पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं । बताया जा रहा कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबित , बीते शुक्रवार को रात लगभग 11 बजे एक फैमिली अपनी कार से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापसी कर रहे थे। तभी घिरोली के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज से वहां के आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उन लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौकाए वारदात पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस दुर्घटना में त्रिलोक चंद्र (33) पुत्र श्रीराम, लीला देवी (52) पत्नी श्रीराम, तुलसी देवी (38), पीयूष (5) पुत्र त्रिलोक चंद्र, दीपा देवी (45) पत्नी बालम चंद्र और पूजा (23) पुत्री श्रीराम बुरी तरह से घायल हो गए है। पुलिस की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में भर्ती करवाया है। जहां उनकी हालत बिगड़ता देख स्वास्थ्य केंद्र उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी पहुंचे से पहले ही घायल लीला देवी (55) की हालत खराब होने लगी। जब वे खैरानी पहुंची तो वहां डॉक्टर ने लीला देवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। तुलसी देवी को छोड़कर अन्य घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।