
खाने से ही नहीं बल्कि गुड़ लगाने से भी फेस पर आता है ग्लो, अनगिनत होते हैं फायदे
गुड़ वैसे तो हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये पेट की पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखता है और कभी भी गैस की समस्या नहीं होने देता है। वहीं ये पेट की ऐंठन को भी दूर करता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुड़ के और फायदे। जी हां गुण जितना खाने में फायदेमंद होता है उतना ही गुड़ लगाने के फायदे भी हैं। दरअसल गुड़ में एंटी एजिंग गुण होते हैं। गुड़ का फेस पैक लगाकर हल्के हाथ से गुनगुने पानी से अगर वॉश करेंगे तो आपकी फेस से झाइयां भी दूर हो जाती हैं। ये आपके फेस को कोमल बनाने में भी मदद करता है।
ये भी पढ़े :- पनीर का इस तरह से सेवन आपको देगा दुगना लाभ, जानिए क्या तरीका ?
चलिए जानते हैं कि कैसे बनाएं गुड़ का पैक
गुड़ को लें अब इसमें एक चम्मच शहद लें और आधा नींबू लें इसे अच्छे से मिक्स करके थिन पेस्ट बना लें 10 मिनट तक फेस पर अप्लाई करें फिर देखें कि आपका फेस कैसे चमकता है।