जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार को भेजा प्रस्ताव, कहा कैदियों को इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ा जा सकता है
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते हाल ही में अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा राजन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें सामने आई थी जिसके बाद तिहाड़ जेल में बंद अन्य 200 से अधिक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसकी जानकारी जेल प्रशाशन ( Prison administration ) ने साझा की।
वहीं गैर आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो इनमें बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन भी शामिल थे वहीं जेल में कैदियों की तादाद और संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इमरजेंसी पैरोल पर छोड़ने के लिए जेल प्रशासन ( Prison administration ) ने दिल्ली सरकार को प्रस्ताव भेजा है, मिली जानकारी की माने तोबताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इमरजेंसी पैरोल पर बड़ी संख्या में कैदियों को रिहा किया जा सकता है। वहीं तिहाड़ जेल में ही अब तक 200 से अधिक मामले बढ़ने से प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। क्षमता से दो गुना अधिक कैदियों के होते हुए इन चुनौतियों से कैसे पार पाया जाए, इसके लिए बैठकों का दौर कई बार हुआ है।