
अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा(gujarat assembly) के लिए कांग्रेस(Congress) ने नौ उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। द्वारका विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मलूभाई कंडोरिया को टिकट दिया है।
कांग्रेस अब तक 104 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। वहीं गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए अब तक 447 उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। और 14 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कतारगाम से अपना नामांकन किया है। अब इन सभी नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी। 17 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वावपस ले सकते हैं।
ये भी पढ़े :- बिहार: आरक्षण को लेकर नीतीश सरकार के सहयोगी दल ने की कोटा बढ़ाने की मांग
बताते चलें कि, गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा। इसके लिए पांच नवंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है। नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी। 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।