
बिहार सरकार के सहयोगी दल ने की आरक्षण बढ़ाने की मांग
भाकपा माले के सचिव कुणाल ने नीतीश कुमार से की मांग
पटना: बिहार सरकार के सहयोगी दल माकपा ने बिहार में आरक्षण को 77 फीसद तक बढ़ाने की मांग की है| पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि झारखंड की तर्ज पर बिहार में भी विभिन्न श्रेणियों के लिए नौकरियों में आरक्षण को बढ़ाकर 77 प्रतिशत किया जाए | कुणाल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि झारखंड विधानसभा ने शुक्रवार को कुल आरक्षण बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित किया | बिहार सरकार को भी शीतकालीन सत्र में ऐसा विधेयक लाना चाहिए |
आज गुजरात दौरे पर जाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
गौरतलब है कि एक विशेष सत्र में शुक्रवार को झारखंड विधानसभा ने झारखंड आरक्षण अधिनियम 2001 में एक संशोधन पारित किया, जिसमें एससी, एसटी, ईबीसी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण बढ़ा दिया गया | इसके बाद से वर्तमान आरक्षण की सीमा 60 प्रतिशत से बढ़कर 77 प्रतिशत हो गई है | झारखंड में आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने के बाद अब बिहार सरकार के सहयोगी दल ने भी बिहार में आरक्षण बढ़ाने की मांग की है |