
आठवीं तक के बच्चों को राजस्थान सरकार देगी फ्री यूनिफॉर्म
स्कूली बच्चों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है जो बच्चों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान में अब प्रदेश के स्कूलों के कक्षा आठवीं तक के छात्रों को मुफ्त स्कूल यूनिफार्म प्रदान करने के लिए संशोधित अधिसूचना जारी की है जिसकी काफी प्रशंसा की जा रही है। माना जा रहा है कि राजस्थान की गहलोत सरकार के इस कदम से स्कूलों में बच्चों का नामांकन प्रतिशत बढ़ने और ड्रॉप आउट प्रतिशत कम करने में काफी मदद मिलेगी इसके लिए सरकार शिक्षा के अधिकार कानून 2009 के आलोक में राजस्थान सरकार के निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 और संशोधित निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2011 के अमेंडमेंट किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की सरकार की ओर से इस संबंध में संशोधन अधिसूचना जारी कर दी गई है और राजस्थान राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपलसरी एजुकेशन रूल्स 2021 अमेंडमेंट के तहत अब स्कूल यूनिफार्म को भी दायरे में लाया गया है इससे राजस्थान में पढ़ रहे आठवीं तक के बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े : जयपुर में ऑक्सीजन हब बनाने की तैयारी, 21 जून से शुरू होगा अभियान
शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
आठवीं तक के बच्चों को मुफ्त यूनिफार्म प्रदान करने के संबंध में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद रोड सहारा ने ट्वीट करते हुए कहा कि साल 2020 21 की बजट घोषणा की पालन में इस सत्र से राजकीय विद्यालयों के कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। आरटीई यानी राइट टू एजुकेशन नियमों में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।