
छत्तीसगढ़ : घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने से मचा बवाल, तस्वीरें वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ जनपद के सरिया क्षेत्र में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया। फलवाले सोहेल खान की 15 वर्षीय बेटी ने अपने घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहरा दिया। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए केस दर्ज कराया।
ये भी पढ़े :- ज्ञानवापी विवाद में आज आ सकता है बड़ा फैसला, भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान से जुड़ा है मामला
सोशल मीडिया में घर पर फहरा रहे पाकिस्तानी झंडे की तस्वीरें वायरल होने के बाद सरिया पुलिस तुरंत सोहेल खान के घर पहुंची और झंडे को उतारा गया। बीजेपी नेता सरिया थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
सोहेल खान गिरफ्तार
सारंगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 25 अक्टूबर को सरिया के रहने वाले अरुण कुमार शराप की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 153क के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।