
छत्तीसगढ़ : रिकवरी रेट ज्यादा, कम होने लगी है केसों की संख्या
कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर था। करीब महीनेभर से अधिक के लाकडाउन के बाद अब राज्य में संक्रमण ढलान पर आ गया है। टेस्ट की संख्या बढ़ने के बावजूद पाजिटिविटी दर में कमी आई है, जबकि रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है।
अप्रैल में यहा संक्रमण दर 32 फीसद तक पहुंच गया था, जो अब 11 फीसद पर आ गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गई है। यही वजह है कि रायपुर समेत बड़े शहरों में बनाए गए ज्यादातर कोविड केयर सेंटर खाली हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर में सामने आएगी बड़ी मुसीबत, रहेगी चुनौती
मई का पहला पखवाड़ा
1,78,889 आए नए केस
1,76,373 स्वस्थ्य हुए
3,059 की गई जान
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर में सामने आएगी बड़ी मुसीबत, रहेगी चुनौती
प्रदेश में कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ा दी गई है। अप्रैल में करीब 48 हजार की औसत से 14,48,422 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं, मई में 60 हजार की औसत से 15 दिन में 9,13,037 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 12,650 प्रतिदिन की औसत से अप्रैल में नए केस आ रहे थे। अब यह संख्या 11,925 हो गई है। इसी तरह अप्रैल की तुलना में मई में कोरोना के खिलाफ जंग जितने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 8,325 प्रतिदिन से बढ़कर 11,758 पहुंच गई है।