IndiaTrending

पीएम मोदी कल करेंगे 11 दिवसीय ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन

11 दिन तक चलने वाले इस मेले में 28 राज्यों के लगभग 500 आदिवासी कारीगर और कलाकार शामिल होंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी गुरुवार यानी 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे।

दरअसल, सरकार जनजातीय मास्टर शिल्प और महिलाओं को सीधे बाजार तक पहुंच उपलब्ध करवाने के मकसद से इस ‘आदि महोत्सव’ का आयोजन कर रही है। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि, दर्शकों को 16 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में आदिवासी शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार से सीधे रूबरू होने का मौका मिलेगा।

खास बात यह है कि 11 दिन तक चलने वाले इस मेले में 28 राज्यों के लगभग 500 आदिवासी कारीगर और कलाकार शामिल होंगे। जबकि 13 राज्यों के आदिवासी रसोइए मिलेट्स में जायके का तड़का लगाएंगे, जिसमें रागी हलवा, कोदो की खीर, मांडिया सूप, रागी बड़ा, बाजरा की रोटी, बाजरा का चुरमा, मडुआ की रोटी,वा रोटी, भेल, कश्मीरी रायता, कबाब रोगन जोश आदि का जायका खास तौर पर मिलेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: