India - WorldTrending

PM Modi ने किया यशोभूमि के पहले फेज का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

यह एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर, मेट्रो से पहुंचे

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 सितंबर) को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले पार्ट का उद्घाटन किया। दिल्ली के द्वारका में बना यह दुनिया का सबसे बड़ा MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सेंटर है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक बने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (मेट्रो लाइन) के एक्स्टेंशन का उद्घाटन किया। यहां पारंपरिक काम करने वाले कामगारों से मुलाकात की। नया यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 अंडर ग्राउंड स्टेशन है, जो सीधे शहर की जरूरी जगहों जैसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा। प्रधानमंत्री इसी मेट्रो में सवार होकर द्वारका पहुंचे। बता दें कि यशोभूमि 219 एकड़ में लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। वहीं, भारत मंडपम 123 एकड़ में तैयार किया गया है।

PM Modi ने किया यशोभूमि के पहले फेज का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

एक साथ 3000 कारों की पार्किंग

कन्वेंशन सेंटर में बनी अंडरग्राउंड पार्किंग में एक साथ 3000 कारें पार्क की जा सकती हैं। इस सेंटर में ड्रेनेज वॉटर के दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी है। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता, 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम, कन्वेंशन सेंटर का प्लेनरी हॉल विजिटर को ग्लोबल लेवल एक्सपीरिएंस और इसमें देश की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: