
अफगानिस्तान को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने किया पीएम मोदी पर वार
सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम के साथ साथ अजीत डोभाल को भी घेरे में लेते हुए उन पर भी देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए है।
नई दिल्ली : अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के चलते जहां पूरे देश के 90 प्रतिशत तक हिस्से में तालिबान का कब्जा को चुका है। जो कि भारत के लिए भी एक बहुत बड़ी डराने वाली खबर है। पर कहीं ना कहीं भाजपा के द्वारा अभी इस पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। और अब इस तालिबान मुद्दे पर भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मोदी पर सवाल उठा रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा पर आरोप लगाते रहे हैं इससे पहले भी चीन के भारत के हिस्सों में कब्जे को लेकर अपनी ही सरकार को घेरते रहें हैं। जहां उनका कहना था कि सरकार जनता से सही जानकारी छुपा रही है ।
इसके साथ ही तालिबान वाले मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा है कि दोहा और कतर में एनएसए अजीत डोभाल के कुछ पसंदीदा लोग बैठे हैं जो उन्हें उन्हें सब कुछ सही होने का आश्वासन दे रहे हैं।
साथ ही आपको बता दे कि इस बार सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम के साथ साथ अजीत डोभाल को भी घेरे में लेते हुए उन पर भी देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए है। जो कि देश के लिए चिंताजनक है। सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले भी सरकार की विदेशी नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम का स्कूलों को तोहफा, प्रतियोगिता के आधार पर होगी प्रधानाचार्यो कि नियुक्ति