
जिंदगी से लड़ रहे डायरेक्टर को श्रद्धांजलि देने वालों ने सुधारी गलती, ट्वीट कर किया मौत का खंडन
फिल्म ‘दृश्यम’ के निदेशक निशिकांत की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनकी मौत की खबर का खंडन किया गया है। पहले फिल्म मेकर मिलाप झावेरी ने ट्वीट कर बताया कि उनका निधन हो गया है। लेकिन 12 मिनट बाद उन्होंने खुद ट्विटर पर जानकारी दी कि ‘अभी-अभी निशिकांत के करीबी ने बताया है कि उनका निधन नहीं हुआ है। उनकी हालत गंभीर है और वे जिंगदी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
https://twitter.com/zmilap/status/1295250907127377920?s=20
■ रितेश देशमुख ने ट्वीट कर किया मौत का खंडन
वहीं रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा कि निशिकांत कामत वेंटिलेटर स्पोर्ट पर हैं। वो अभी जिंदा हैं और लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके लिए दुआएं करें।
Nishikant kamat is on ventilator support. He is still alive & fighting. Let’s pray for him.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020
■ हैदराबाद में थे भर्ती
50 साल के निशिकांत लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। 31 जुलाई को उन्हें हैदराबाद के गचीबोवली स्थित AIG अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने मदारी रॉकी हैंडसम और दृश्यम जैसे फिल्मों का निर्देशन किया है।
■ कई फिल्मों में अभिनय भी किया
‘हाथ आने दे’, ‘सतच्या आत आघात मराठी’, ‘404 एरर नॉट फाउंड’, ‘रॉकी हैंडसम’, ‘फुगे’, ‘जुली 2’, ‘भावेश जोशी’ जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया है।