
Sonali Phogat murder case : सोनाली फोगाट की बेटी का बड़ा खुलासा, कहा – सुधीर ने रची हत्या की साजिश…
हरियाणा : भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस की एक टीम बुधवार को यानि आज हिसार पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि, देर रात तक टीम दिल्ली पहुंचेगी। वहां से हिसार जांच के लिए निकलेगी।
ये भी पढ़े :- सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का निधन, लम्बे समय से थे बीमार
इधर, गोवा पुलिस(Goa Police) आरोपी सुधीर सांगवान, सुखविंद्र, होटल मालिक एडविन, ड्रग्स तस्कर दत्ता प्रसाद और रमाकांत से पूछताछ कर रही है। गोवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। गोवा पुलिस की 3 टीमें मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 4 सदस्यों की टीम हरियाणा के लिए निकल चुकी है। वहां पहुंचने पर गुरुग्राम, रोहतक और हिसार में टीम सोनाली से जुड़े मामले की जांच करेगी। दऱअसल, सोनाली के भाई रिंकू ने शिकायत में जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सुधीर और सुखविंद्र ने जबरन सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई थी।
ये भी पढ़े :-Sonali Phogat murder case : सोनाली फोगाट की मां ने उठाई सीबीआई जांच मांग, कहा- आखिरी सांस तक लड़ूंगी…
सोनाली की बेटी यशोधरा का कहना है किस गोवा जाने से पहले सुधीर ने बताया था कि सात दिन के लिए गोवा जा रहे हैं। लेकिन जांच में पता चला है कि, सुधीर सांगवान ने वहां सिर्फ दो दिन के लिए रिजॉर्ट बुक किया था। यशोधरा का आरोप है कि, सुधीर सांगवान ने साजिश के तहत मेरी मां की हत्या की है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।