
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनों केस कानूनों को वापस लेने का ऐलान के बाद सिंधु बॉर्डर पर डटे किसानों की आज होने वाली बैठक टल गई है। अब संयुक्त किसान मोर्चा के तले आंदोलन कर रहे किसान कल बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले खबर सामने आई थी कि आज होने वाली बैठक में किसान आगे को लेकर प्लान बताएं और इस बात पर चर्चा होगी कि आंदोलन खत्म हो गया अभी जारी रहेगा।
कल आहूत की जाएगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
किसान नेता गुरनाम सिंह चन्नी ने जानकारी दी है कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल होगी। कल होने वाली बैठक में एमएसपी पर चर्चा करेंगे साथ ही किसानों पर दर्ज मुकदमों को लेकर भी चर्चा होगी मतलब साफ है कि किसानों का आंदोलन अभी खत्म होने वाला नहीं है जब तक सरकार किसानों की सभी मांगे पूरी नहीं कर देती हैं।
किसान फिलहाल घर लौटने के मूड में नहीं
बता दें कि तीनों प्रेस कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया कि किसान अभी फिलहाल घर वापस लौटने वाले नहीं हैं। नरेश टिकैत ने कहा कि अभी आंदोलन जारी रहेगा जब तक संसद में इसे वापसी का कानून पारित नहीं हो जाता तब तक किसान यही रहेंगे।
एमएसपी पर कानून बनाने की मांग
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी मांग है कि हम इस पर कानून बनाओ। बता दें कि मैं स्पीक इसी फसल पर मिलने वाला वह निर्धारित मूल है जिसे सरकार तय करती है उससे कम मूल पर फसल नहीं खरीदी जा सकती हैं। जो किसानों की लंबे समय से मांग रही है।