
Pakistan : पेशावर मस्जिद में आत्मघाती हमले में 90 की मौत, टीटीपी ने ली जिम्मेदारी
इंटरनेशनल डेस्क : आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को अब उसके किए की सजा भुगतनी पड़ रही है। एक तरफ आर्थिक तंगी तो दूसरी तरफ आतंकवादी हमलों ने पाकिस्तान को पूरी तरह झकझोर दिया है।
दरअसल, पड़ोसी देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को हुए आत्मघाती धमाके में मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि, अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई है। जबकि, एक दिन पहले 61 शव बरामद किए गए थे, वहीं 150 से ज्यादा घायल हो गए।
ये भी पढ़े :- Budget Session 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, जानें इससे जुड़ी ख़ास बातें
सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, विस्फोट दोपहर एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन इलाके के पास उस वक्त हुआ, जब नमाजी जुहर नमाज पढ़े रहे थे। तभी अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी भी शामिल थे। पहले विस्फोट में 61 लोगों की मौत की खबर थी लेकिन अब ये आंकड़ा 90 पहुंच गया है। जबकि, 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
इधर, पाकिस्तान के पेशावर शहर के अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। टीटीपी के मारे गए कमांडर उमर खालिद खुरासानी के भाई ने दावा किया कि, आत्मघाती हमला उसके भाई की मौत का बदला लेने के लिए किया गया, जो पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान में मारा गया था।