TrendingUttar Pradesh

दर्दनाक: बाराबंकी में हुआ कुछ ऐसा कि मातम में बदल गईं शादी की खुशियां

किसान पथ पर ट्रक और कार की टक्कर से भीषण हादसा, मासूम समेत पांच लोगों की मौत

बाराबंकी: जनपद में रविवार रात एक ट्रक की टक्कर से वैन सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं। मृतकों में एक महिला और दो साल की मासूम भी शामिल है। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा देवा कोतवाली के माती चौकी क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के अनुसार, हरदोई से वैन में सवार होकर नौ लोग शादी में शामिल होने के लिए बारांबकी आए थे। देर रात लगभग 10 बजे सभी वापस लौट रहे थे। लखनऊ को देवा से जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड, किसान पथ पर वैन गलत दिशा से आ रही थी और इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।

वैन के उड़ गए परखच्‍चे

ये हादसा इतना भयानक था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी, सीओ डॉ. बीनू सिंह सहित भारी पुलिस बल किसान पथ पर पहुंचा। इसके अलावा रिश्तेदार भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। स्‍थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को वैन से बाहर निकाला।

इस हादसे में अतरौली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव के रहने वाले 48 वर्षीय बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान यहां चन्द्र प्रभा (40 वर्ष), सतेंद्र (42 वर्ष), आराध्या (दो वर्ष) और कमलेश (46 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। वहीं, रवि (25 वर्ष), यशवेंद्र (15 वर्ष) और ज्योतिशा (30 वर्ष) का इलाज जारी है। मृतकों में दूल्हे के बड़े पापा और चाची भी शामिल हैं।

घायलों का इलाज जारी: एसपी

सड़क हादसे को लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वैन में नौ लोग सवार थे। इस हादसे में बैजनाथ की तत्काल मौत हो गई है, अन्‍य चार लोगों ने लखनऊ के लोहिया अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: