
PFI पर फिर शिकंजा: UP ATS ने 70 संदिग्धों को उठाया, दो फरार आरोपी गिरफ्तार
एटीएस ने एक दिवसीय विशेष गोपनीय अभियान चलाकर की कार्रवाई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने शनिवार को एक दिवसीय विशेष गोपनीय अभियान चलाकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से कनेक्शन के शक में 20 जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 70 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। एटीएस इन सभी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा वाराणसी जिले से दो 50-50 हजार के दो फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) को नोडल अधिकारी को नामित करते हुए 30 विशेष टीमों का गठन किया गया। फिर एक दिवसीय विशेष गोपनीय अभियान चलाकर लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, मुरादाबाद, आजमगढ़, गाजियाबाद और सहारनपुर समेत प्रदेश के 20 शहरों में छापेमारी की गई। इस दौरान पूछताछ के लिए 70 संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। ATS को शक है कि सभी लोग पीएफआई एजेंट्स के संपर्क में हैं। इसके अलावा वाराणसी में एटीएस टीम ने पुलिस की मदद से दो 50-50 हजार के वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इन जिलों से हिरासत में लिए गए संदिग्ध
लखनऊ- 9
वाराणसी- 8
शामली- 11
सीतापुर- 1
आजमगढ़- 3
मुजफ्फरनगर- 3
बहराइच- 2
कानपुर- 2
मुरादाबाद- 1
बलरामपुर- 1
गाजियाबाद- 10
रामपुर- 1
बाराबंकी- 3
मेरठ- 4
बिजनौर- 5
सिद्धार्थनगर- 1
बुलंदशहर- 1
अमरोहा- 1
देवरिया- 2
सहारनपुर- 1