TrendingUttar Pradesh

UP में घट रहे कोरोना मरीज, 24 घंटे में मिले सिर्फ 64 नए संक्रमित  

40 जिलों में कोरोना के 10 से कम मामले, सक्रिय केस की संख्या हुई 1212

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 64 नए संक्रमित पाए गए हैं। अब प्रदेश के 40 जिलों में कोरोना के 10 से भी कम एक्टिव केस हैं। वहीं, एक जिला पूरी तरह से संक्रमण मुक्‍त है।

कोरोना संक्रमण से 24 घटे में 161 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल, राज्‍य में अब कोविड के 1212 एक्टिव केस हैं। हालांकि, सबसे अधिक केस लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में हैं। अकेले इन दो जिलों में 361 सक्रिय मामले हैं।

24 घंटे में कहां कितने मरीज

लखनऊ- 8 मरीज (एक्टिव केस- 261)

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)- 10 मरीज (एक्टिव केस- 100)

गाजियाबाद- 2 मरीज (एक्टिव केस- 60)

मेरठ- एक मरीज (एक्टिव केस- 65)

गोरखपुर- एक मरीज (एक्टिव केस- 35)

वाराणसी- एक मरीज (एक्टिव केस- 33)

प्रयागराज- एक मरीज (एक्टिव केस- 8)

कानपुर नगर- कोई मरीज नहीं (एक्टिव केस- 11)

लखीमपुर खीरी- कोई मरीज नहीं (एक्टिव केस- 45)

आगरा- कोई मरीज नहीं (एक्टिव केस- 17)।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: