राजधानी दिल्ली में लगाए जा रहे ऑक्सीजन स्टोरेज और जेनरेशन प्लांट
राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के हर मुमकिन प्रयास करती नजर आ रही है। आपको बता दें कि अभी से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियां तेज कर दी गई है, बीते कुछ महीनों पहले राजधानी में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली थी जिसके चलते कई लोगों की जान चली गई। ऐसे में अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार तीसरी लहर के लिए पहले से तैयार दिख रही है क्योंकि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन स्टोरेज ( Oxygen storage ) और ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का दौरा किया।
यह प्लांट दिल्ली के समय पुर बादली के लिबासपुर गांव में तैयार किया गया है इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहां कि दिल्ली सरकार को रोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियां कर रही है कोशिश की जा रही है कि इस बार ऑक्सीजन की कमी दिल्ली को ना झेलनी पड़े।
यह भी पढ़े : भगवान शिव के आपत्तिजनक स्टिकर को लेकर इंस्टाग्राम के खिलाफ शिकायत
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘भविष्य की तैयारियों को लेकर आज सिरसपुर स्थित ऑक्सीजन स्टोरेज सेंटर का दौरा किया. यहां 57 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भंडारण क्षमता का क्रायोजेनिक टैंक लगाया जा रहा है, साथ ही यहां 12.5 टन प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता वाला Oxygen Generation Plant भी बना रहे हैं. दिल्ली की तैयारियां जारी है.