
5वें दिन भी देखी गई दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की संकट
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के साथ-साथ ऑक्सीजन की किल्लत ( Oxygen crisis ) भी बढ़ती दिख रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांचवा दिन लगातार दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली वहीं भिलाई और उड़ीसा से टैंकरों में ऑक्सीजन लाई जा रही है जिसमें 1 या 2 दिन का वक्त लग सकता है।
यह भी पढ़े : ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने वालों को फांसी पर लटका देंगे- High Court

तब तक दिल्ली के अस्पतालों को कुछ मात्रा में ही ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है बड़ी बात यह है कि केंद्र सरकार की तरफ से पहले 380 और उसके बाद 102 मेट्रिक टन ऑक्सीजन आउट करने का आदेश दिया गया था लेकिन पांचवें दिन भी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है।
यह भी पढ़े : ऑक्सीजन की सप्लाई रोकने वालों को फांसी पर लटका देंगे- High Court
एम्स में नहीं है ऑक्सीजन की किल्लत
मिली जानकारी के माने तो दिल्ली के एम्स अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं सामान्य हो चुकी है दरअसल एक आधिकारिक बयान के अनुसार बताया गया है कि अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं सामान्य है इसे सिर्फ 1 घंटे के लिए बंद किया गया था क्योंकि गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते ऑक्सीजन की पाइपिंग की सेटिंग करनी थी ताकि नए मरीजों को भी emergency से आपूर्ति की जा सके।