
बिहार शपथग्रहण : राज्यपाल ने सीएम नीतीश औऱ डिप्टी सीएम को दिलाई शपथ
बिहार : बिहार में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गयी है। दोपहर दो बजे राजभवन में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार में शपथग्रहण समारोह जारी है।राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई है। वहीं भाजपा आज सभी जिलों में जद (यू) नेता के विश्वासघात के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध कर रही है।
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज से शुरू मानसून सत्र, सदन की शुरूआत से पूर्व प्रवीण शर्मा के देहांत पर जताया गया शोक
नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली। उनके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली। शपथ लेते ही तेजस्वी ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
ये भी पढ़े :- स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुआ अलर्ट, सुरक्षा में तैनात किये गये 10 हजार से ज्यादा जवान
बेटे तेजस्वी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंचीं। हालांकि, तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव खराब सेहत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। शपथ से पहले नीतीश ने लालू से फोन पर बात करके उन्हें सियासी हालात की जानकारी दी।