
कांग्रेस पार्टी से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी अपील, बोले – “हाई सिक्योरिटी प्रोटेक्शन जोन में न करें प्रदर्शन”
दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले(National Herald Affairs) में राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से ED की पूछताछ पर लगातार बवाल जारी है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसकी अलग – अलग जगह से तस्वीरें आ रही हैं। जिसमें प्रदर्शनकारी सिक्योरिटी प्रोटेक्शन जोन में जाते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा के रेवाड़ी में छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सागर प्रीत हुड्डा, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कांग्रेस के पदाधिकारियों से ऐसा ना करने की अपील की है. आपको बता दें, सागर प्रीत हुड्डा ने कांग्रेस के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि, ”VIP मूवमेंट और हाई सिक्योरिटी प्रोटेक्शन जोन वाले एरिया में प्रदर्शन न करें। उन्होंने यह भी कहा कि जुमे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।”