Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: एमपी के इस जिले में 100 फीसदी लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज़!

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में इंदौर जिला पहली खुराक का वैक्सीनेशन का लक्ष्य 100 फीसदी पूरा होने से बस एक कदम दूर है। इंदौर जिला वैक्सीनेशन के मामले में 12480 लोगों को वैक्सीनेटेड करने के बाद पहला जिला बन जाएगा।

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में टीकाकरण महा अभियान का असर देखने को मिला है। टीकाकरण महा अभियान के फर्स्ट फेज में तकरीबन 6 लाख के आसपास लोगों को टीका लगा दिया गया था। वहीं अगर बात की जाए दूसरे चरण की तो दो लाख पांच हजार लोगों को वैक्सीनेट किया गया था।

28,75,058 लोगों को इंदौर जिले में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, अब तक जिसमें से 27,95,078 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया गया है।

अभी 100 फीसदी पहली डोज इंदौर जिले का लक्ष्य पूरा करने के लिए 12,480 लोगों का वैक्सीनेट करना बाकी। वहीं अगर बात की जाए दूसरे डोज की तो 9 लाख से अधिक लोगों को अब तक टीकाकरण किया जा चुका है। वैक्सीनेशन के लिए इंदौर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था वैक्सीन सेंटरों पर की गई है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर तक जो लोग नहीं पहुंच सकते उनके लिए मोबाइल वैन घर पहुंच कर उन्हें टीकाकरण करने का काम कर रही है।

वहीं अगर बात की जाए गर्भवती महिलाओं की तो इंदौर में 10,000 के आसपास गर्भवती महिलाओं को अब तक वैक्सीनेट किया जा चुका है। इंदौर में लगभग 45,000 के आसपास गर्भवती महिलाओं का आंकड़ा इंदौर जिले का है जिन्हें टीकाकरण किया जाना है। इंदौर जिले में आज स्वास्थ्य विभाग ने लगभग एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके बाद आज इंदौर जिला प्रथम डोज में हंड्रेड परसेंट टीकाकरण होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं।

Madhya Pradesh: पाकिस्तान की जेल में बंद व्यक्ति आज लौटेगा अपने घर

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: