
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान के बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है। इसी क्रम में कल उत्तर प्रदेश की राजनीति में मची हलचल के बाद आज भारतीय जनता पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है। योगी सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद दारा सिंह चौहान के भी इस्तीफे की चर्चाएं तेज हो गई थी। कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा देने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दारा सिंह चौहान जल्दी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। वही अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में दारा सिंह चौहान किस पाली में बैठते हैं। दारा सिंह चौहान साइकिल में सवार होंगे या फिर हाथी की सवारी करेंगे।