
टेंपो चोरी के आशंका में व्यक्ति को पोल से बांधकर पीटा
बिहार। बिहार के मछलीपट्टी इलाके में टेंपो चोरी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने एक युवक को पोल से बांध कर जमकर पिटाई की । यह पूरी घटना रविवार की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की भीड़ से युवक को बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललमटिया इलाके के एक युवक पर फांड़ी गली की महिला ने टेंपो चोरी करने का आरोप लगाया था।
महिला ने पूरे घटना को बताते हुए कहा कि, ” युवक टेंपो चुराकर भाग रहा था। जिसे स्थानीय लोग की मदद से उसे पकड़ा गया और उसकी पोल मे बांधकर जमकर पिटाई की। जबकि आरोपित युवक का कहना था कि महिला के पति भी टेंपो चालक है। पति ने उसका मोबाइल ले लिया था और मांगने पर भी नहीं दे रहा था।
ललमटिया ओपी इंचार्ज मिथलेश कुमार मामले पर बोलते हुए कहा कि, ” दो पक्ष को आपस में लड़ते देख पुलिस ने दोनो पक्ष को थाने लाया था। आपसी विवाद था,किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई। दोनों पक्ष के लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।”