अब पसीने की बदबू से नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, बस अपनाएं ये शानदार घरेलू उपाय
गर्मियों के मौसम में पसीना आना आम बात होती है। खास तौर पर अंडर आर्म्स, हेथेली, पीठ पर ज्यादा पसीना आता है। कई लोगों को पसीना कम आता है तो कई लोगों के पसीने में काफी बदबू आती है। वो भी इतनी कि पास खड़े इंसान को भी आपके शरीर की बदबू सहन नहीं होती है और वह आपसे दूरियां बनाने की कोशिश करता है। अगर आप भी इसी परेशानी से परेशान हैं तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए सबसे खास घरेलू उपाय।
ये भी पढ़े :-लम्बे समय तक खड़े रहने पर क्या आपके पैरों में हो जाता है दर्द, तो आजमाएं ये आसान
पसीने की बदबू से निजात के लिए अपनाएं ये उपाय
नारियल का तेल
नारियल का तेल बदबू मिटाने में काफी फायदेमंद है। दरअसल इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है। जो बैक्टीरिया को खत्म करता है। अगर आप इससे हल्की मसाज करेंगे तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
टमाटर का रस
टमाटर में मौजूद एसिटिक नेचर शरीर से बैक्टीरिया को खत्म करता है। जिस भी हिस्से में पसीना ज्यादा आता है वहां इसे लगाएंगे तो जल्द ही बदबू आनी बंद हो जाएगी।
ये भी पढ़े :- मानसून में रहना है हिट और फिट तो करें इन फलों का सेवन….
गुलाब जल
नहाते समय अगर आप पानी में गुलाब जल मिलाकर नहाएंगे तो ये आपके शरीर से बदबू को खत्म कर देगा।
नीम
नीम बदबू भगाने में काफी फायदेमंद है। आप नीम के रस को पानी में मिलाकर नहाएंगे तो ये जल्द फायदा करेगी।