
पटना में सम्बोधन के दौरान शाह का बीजेपी को लेकर बड़ा दावा, बताया कौन बनेगा 2024 में प्रधानमंत्री ?
पटना : बिहार में होने वाले 2024 विधानसभा चुनाव(2024 assembly elections) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर बीते रविवार को पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने कार्यकर्ताओं को अभी से बूथ पर जाकर काम करने का निर्देश दिया। 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि , ”विश्वास है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में 2024 में अभी से अधिक सीटें जीतकर भाजपा की सरकार बनेगी।” वह ज्ञान भवन में भाजपा के सात मोर्चों की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी अध्यक्षता की।
ये भी पढ़े :- यूपी: प्रदेश की 2.19 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाएगी सरकार
गृहमंत्री ने संयुक्त मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार भाजपा के प्रमुख लोगों के अलावा देशभर से आए तकरीबन 750 नेताओं को संबोधित किया और कहा कि, ”हम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में 2019 से अधिक सीटें जीतेंगे। 13 , 14 ,15 अगस्त को देश के सभी घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की शुरुआत 9 अगस्त से हो जाएगी। सभी घर पर तिरंगा झंडा फहरे, भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर 9 से 12 अगस्त तक लोगों को प्रेरित करेंगे।”
ये भी पढ़े :- “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत अपने घरों में फहराए ध्वज”- सीएम पुष्कर सिंह धामी
उन्होंने कहा कि, ”देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद पर आसीन हुई हैं। इससे पहले दलित समुदाय के रामनाथ कोविंद पदासीन हुए। यह तभी संभव हुआ है जब देश का नेतृत्व मोदी जी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, उपेक्षितों के मसीहा के रूप में काम कर रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार सबसे अधिक आदिवासी, दलित, पिछड़ा और ग्रामीण पृष्ठभूमि के सर्वाधिक मंत्री केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हैं।”