
बिजली की खपत रोकने और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सोलर पैनल लगवाने वालों को सब्सिडी देने का आदेश जारी किया गया है। सोलर पैनल लगवाने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से अनुदान दिया जाएगा। घरेलू बिजली कनेक्शन धारकों को सोलर रूफटाप आनग्रिड सिस्टम लगवाने पर केंद्र व प्रदेश सरकारों से दोहरी सब्सिडी मिलेगी।
ये भी पढ़े :- आइए जानते है क्या है मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना ….
सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने बताया कि, सोलर पैनल लगाने में अनुदान का लाभ लेने के लिए पहले लाभार्थी को एमएनआरआई से संचालित नेशनल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पोर्टल पर वेंडरों की सूची भी उपलब्ध है। लाभार्थी यहीं से अपने वेंडर का चयन कर संयत्र की स्थापना कर सकते हैं। जिसके बाद यूपी नेडा व डिस्काम की ओर से संयत्र की क्षमता के अनुसार लाभार्थी के खाते में डीबीटी के जरिए अनुदान राशि भेजी जाएगी।