
स्टार्टअप्स: जानें शॉपिंग प्लैटफॉर्म LimeRoad.com के बारे में…
महिलाएं को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है।
महिलाएं को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है। औरतों और लड़कियों के लिए शॉपिंग क्या मायने रखती है, ये बात भी एक महिला ही समझ सकती है। औरतों की इसी जरूरत को समझते हुए सुचि मुखर्जी (42) ने LimeRoad.com शॉपिंग पोर्टल की शुरुआत की। सोशल कॉमर्स लाइमरोड डॉट कॉम महिलाओं की लाइफ स्टाइल से जुड़े अट्रैक्टिव प्रोडक्ट्स सर्च करते, खरीदने और शेयर करने का एक फेमस प्लेटफॉर्म है। लाइमरोड वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर लड़कियां और महिलाएं एक से एक ज्वैलरी, कपड़े, पर्स जैसी लाइफ स्टाइल से जुड़ीं चीजें खरीद सकती हैं और दोस्तों को शेयर भी कर सकती हैं। इसका लांच 2012 में हुआ था।
वहीं लाइमरोड के सह-संस्थापक अंकुश मेहरा, प्रशांत मलिक और मनीष सक्सेना ने भी सुचि मुखर्जी की इस यात्रा में उनका भरपूर साथ दिया। आज लाइम रोड एप 400 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स की ओर से इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें 30-50 % तक महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक टाइगर ग्लोबल, मैट्रिक्स पार्टनर इंडिया, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर जैसी कंपनियां लाइमरोड डॉट कॉम की सफलता को देखते हुए, इसमें अब तक 50 मिलियन डॉलर की तीन कैटेगरी में फंडिंग कर चुकी हैं।
मायने रखती है, ये बात भी एक महिला ही समझ सकती है। औरतों की इसी जरूरत को समझते हुए सुचि मुखर्जी (42) ने LimeRoad.com शॉपिंग पोर्टल की शुरुआत की। सोशल कॉमर्स लाइमरोड डॉट कॉम महिलाओं की लाइफ स्टाइल से जुड़े अट्रैक्टिव प्रोडक्ट्स सर्च करते, खरीदने और शेयर करने का एक फेमस प्लेटफॉर्म है। लाइमरोड वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर लड़कियां और महिलाएं एक से एक ज्वैलरी, कपड़े, पर्स जैसी लाइफ स्टाइल से जुड़ीं चीजें खरीद सकती हैं और दोस्तों को शेयर भी कर सकती हैं। इसका लांच 2012 में हुआ था।
वहीं लाइमरोड के सह-संस्थापक अंकुश मेहरा, प्रशांत मलिक और मनीष सक्सेना ने भी सुचि मुखर्जी की इस यात्रा में उनका भरपूर साथ दिया। आज लाइम रोड एप 400 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स की ओर से इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें 30-50 % तक महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक टाइगर ग्लोबल, मैट्रिक्स पार्टनर इंडिया, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर जैसी कंपनियां लाइमरोड डॉट कॉम की सफलता को देखते हुए, इसमें अब तक 50 मिलियन डॉलर की तीन कैटेगरी में फंडिंग कर चुकी हैं।