EntertainmentTrending

“धारावी बैंक” में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे अभिनेता सुनील शेट्टी, सीरीज का फर्स्ट लुक हुआ जारी

दिल्ली :   एमएक्स प्लेयर(mx player) पर हाल ही की आश्रम(aashram) वेब सीरिज के तीसरे सीजन की सफलता के बाद एमएक्स प्लेयर  एक और धाकड़ वेब सीरिज की पेशकश करने जा रहा है. एमएक्स प्लेयर अब ” धारावी बैंक” को लेकर आने वाला है. यह वेब सीरिज एक थ्रिलर  वेब सीरिज होने वाली है. इस वेब सीरिज में सुनील शेट्टी(Sunil Shetty), विवेक ओबेरॉय(Vivek Oberoi) और सोनाली कुलकर्णी(Sonali Kulkarni) मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इस वेब सीरिज का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. क्राइम थ्रिलर सीरीज की कहानी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी कही जाने वाले इलाके धारावी में दिखायी जाएगी।

ये भी पढ़े :- फ़िल्म ” RRR” को लेकर आस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने की विवादित टिप्पणी , मूवी को बताया “गे लव स्टोरी”

इस सीरिज की ज्यादातर शूटिंग धारावी में ही हुई है। सीरीज का निर्देशन सुमित कक्कड़(Sumit Kakkar) ने किया है। MX Player के चीफ कंटेंट ऑफिसर गौतम तलवार ने इस सीरिज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि,  ”धारावी बैंक एक क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी है। हमने एक पूरा माहौल और परिवेश ऐसा बनाया है, जो हमारी कहानी से मैच हो और इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है। सीरीज की रिलीज डेट का एलान अभी नहीं किया गया है। MX Player इससे पहले एक के बाद एक सफल सीरीज दे चुका है, जिसमें एक बदनाम- आश्रम 3, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज शामिल हैं, जो 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।”

सुनील शेट्टी फिल्मों के बाद अब ओटीटी की दुनिया में भी खूब सक्रिय हो रहे हैं। पिछले साल उन्होंने अपने डिजिटल डेब्यू का एलान इनविजिबल वुमन सीरीज से किया था। इस सीरीज का निर्देशन राजेश एम सेल्वा कर रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी रिलीज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। यह एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है। ईशा गुप्ता भी इस सीरीज में नजर आएंगी। ईशा पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं। ईशा आश्रम 3 में भी एक अहम किरदार में नजर आयी थीं।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: