
भारत के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर का 100 साल की उम्र में निधन, 1939 में किया थे डेब्यू.
भारतीय क्रिकेट के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर वसंत रायजी का 100 की उम्र में निधन हो गया है. उनके दामाद सुदर्शन नानावटी ने उनके निधन की पुष्टि की है. शनिवार को मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में होगा.
-
1939 में उन्होंने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
-
40 के दशक में 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे.
-
13 साल में उन्होंने पहला टेस्ट बॉम्बे जिमखाना में खेला था.
-
सचिन तेंदुलकर और स्टीव वा ने वसंत रायजी का 100वां जन्मदिन मनाया
-
वसंत रायजी CA भी रह चुके हैं.
-
अंतिम संस्कार दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में होगा.
-
दामाद सुदर्शन ने जानकारी दी, कि (रायजी) सुबह 2 बजकर 20 मिनट पर नींद में ही गुजर गए.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. इस बल्लेबाज ने 40 दशक में 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 277 रन बनाए थे. जबकि 68 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था. क्रिकेट क्लब जॉइन करने के 2 साल बाद उन्होंने मुंबई की तरह से पहला टेस्ट खेला. तब विजय मर्चेंट की कप्तानी में टीम ने वेस्टर्न इंडिया के खिलाफ मैच खेला था.
वसंत रायजी एक क्रिकेट इतिहासकार और चार्टर्ड अकाउंटेंट भी रहे हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वा ने उनका 100वां जन्मदिन उनके निवास पर मनाया.
उनके दामाद सुदर्शन नानावटी ने निधन की सूचना देते हुए कहा, कि रायजी सुबह 2 बजकर 20 मिनट पर नींद में ही गुज़र गए. यह घटना उनके साउथ मुंबई वालकेश्वर में हुई थी.