
बिहार में 6 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू, नहीं लगेगा लॉकडाउन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा फैसला लिया है आपको बता दें की कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन ना लगाने पर जोर दिया है साथ ही नाइट कर्फ्यू ( Night curfew ) को शाम 6:00 बजे से लगाने का ऐलान किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाईट कर्फ्यू ( Night curfew ) 6:00 बजे से लगाया जाएगा लेकिन दुकान में शाम को 4:00 बजे से ही बंद करा दी जाएंगी इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार सुबह बुधवार को दो हाई लेवल की बैठक की थी बुधवार को आपदा प्रबंधक समूह की बैठक में अंतिम फैसला लिया गया है कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
38 जिलाधिकारी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई मीटिंग में 38 जिला अधिकारी शामिल थे जिन्होंने अपने-अपने जिलों के हालातों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से साझा किए जिलों से मिले फीडबैक और कोरोनावायरस संक्रमण के ताजा हालात पर बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक विमर्श किया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए जरूरी फैसला किया गया।