
Nia ने PFI ठिकानों पर की छापेमारी, 100 से अधिक गिरफ्तार
नई दिल्ली: आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए(nia)और प्रवर्तन निदेशालय ईडी(ED) ने तमिलनाडु केरल समेत देश के 12 राज्यों में एक साथ पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, दिल्ली,,मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल है। आज तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
पीएफआई अध्यक्ष ओमा सलाम गिरफ्तार
पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम सलाम के अलावा के दिल्ली हेड परवेज अहमद के घर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
जाने क्या है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( पीएफआई)
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई का गठन 17 फरवरी 2007 को हुआ था। यह संगठन 3 मुस्लिम संगठनों का विलय करके बनाए में केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मंथन में शामिल का दावा है कि इस वक्त देश के 23 राज्यों में संगठन सक्रिय हैं। देश में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट या नहीं पर बैन लगने के बाद यह फाइल का विस्तार तेजी से हुआ है। देश में पीएफआई की कई शाखाएं भी है इनमें महिलाओं के लिए नेशनल विमेन फ्रंट विद्यार्थियों के लिए केंपस फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठन शामिल। यहां तक कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव के वक्त एक दूसरे पर मुस्लिम मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए बीफाई की मदद लेने का भी आरोप लगाती हैं संगठन के बाद से ही पीएफआई पर समाज विरोधी और देश विरोधी गतिविधियां करने के आरोप लगते रहे।