Madhya PradeshTrending

मध्य प्रदेश : लंपी वायरस का कहर जारी, पशुओं को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, हेल्पलाइन नम्बर किया गया जारी

भोपाल :  मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक प्रदेश के 26 जिलों में लंपी वायरस दस्तक दे चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से बढ़ते संक्रमण को लेकर गंभीर कदम उठाने की मांग की है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान(Shivraj Chauhan) ने लंपी वायरस(lumpy virus) से पशुओं को बचाने के लिए मुफ्त टीका लगाने की बात कही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को लंपी वायरस की रोकथाम के कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़े :- आज पंचतत्व में विलीन होंगे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, जानें अंतिम संस्कार से जुड़ी ख़ास बातें…

बैठक में सीएम ने कहा कि, गौ-सेवक, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोग हम सब मिलकर बीमारी को रोकना है। करना क्या है? हम उस पर विचार कर लेंगे। उसके बाद मैं जनता के नाम एक अपील जारी करुंगा कि यह सावधानी रखना है क्योंकि अब यह 26 जिलों में है संक्रमण फैला है,हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि यह हमारी ड्यूटी है कि हम इस बीमारी को खत्म करें।

ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे राहुल गांधी, 23 सितंबर को सोनिया से मिलेंगे

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि, उपायों की जानकारी पशुपालकों को दें, ग्राम सभा बुलाकर भी सूचित करें। गौशालाओं में टीकाकरण किया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए, कि वो इस संक्रमण को गंभीरता से लें, छिपाए नहीं। साथ ही, सीएम ने ये भी कहा कि, संक्रमित पशुओं के राज्य में आवागमन पर प्रतिबंध लगाएं। इस दौरान भोपाल में राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सीएम के अनुसार, पशुओं में लक्षण दिखाई देने पर इस नंबर 0755-2767583 पर संपर्क करें। साथ ही, टोल फ्री नं. 1962। भी जारी किया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: