
दिल्ली में आज से अनलॉक 2 की शुरुआत, जानिए क्या मिलेंगी छूट ?
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी होते देख राजधानी दिल्ली की सरकार अब अनलॉक की प्रक्रिया को तेज कर रही है दिल्ली में आज से अनलॉक 2 शुरू हो रहा है, आपको बता दें की अनलॉक 2 में काफी रियायते दी गई है, सुबह 5:00 बजे से आधी क्षमता से मेट्रो दौड़ने लगी, वही गली मोहल्ले की सभी दुकानों को भी खोला जा सकेगा। राजधानी के बड़े बाजार, मॉल की दुकानें सम-विषम आधार पर खोली जाएंगी।

दिल्ली पुलिस ने गठन की टीम
दिल्ली में अनलॉक 2 शुरू होने के बाद प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन और आगे बढ़ाते हुए 14 जून सुबह 5:00 बजे तक कर दिया है हालांकि अनलॉक 2 के तहत कुछ रियायते दी गई है, रविवार होने के बावजूद स्थानीय निकायों के कर्मचारी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन में जुट रहे हैं, व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों की सफाई की और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरे बनवाए।
यह भी पढ़े : दिल्ली : विवादित टिप्पणी करने वाले रैपर MC Kode लापता, क्या है मामला ?
सख्ती से कराया जाएगा प्रोटोकॉल का पालन
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बाजारों में मॉल और शराब की दुकानों में आसपास भीड़ जमा रहती है ऐसे में इन जगहों पर प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा सभी बाजारों के व्यापार मंडल अध्यक्षों को भी अनलॉक के नियम समझाएं गए हैं। दक्षिण पूर्वी जिले के एक पुलिस अधिकारी बताया कि 50 टीमों का गठन किया गया है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों पर नजर रखेगी।