Trending

Himachal Pradesh : दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे अमित शाह, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

हिमाचल प्रदेश :  हिमाचल विधानसभा चुनाव(Himachal Vidhan Sabha Elections) के लिए सभी पार्टियाँ कमर कसकर तैयार है। इसी दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 नवंबर से हिमाचल प्रदेश में दो दिनों के दौरे पर पहुंचे है। इस कार्यक्रम में शाह छह रैलियों को संबोधित करेंगे, जहां चुनाव होने जा रहे हैं।

धर्मशाला, नंदन और नालागढ़ में इस तारीख को करेंगे रैलियां

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) के एक और दो नवंबर को शिमला में रात भर रुकने के दौरान भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है. जानकारी हो कि 1 नवंबर को वह क्रमश: भट्टियात, करसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे। वहीं, अगले दिन यानि 2 नवंबर को धर्मशाला, नंदन और नालागढ़ में रैलियां करेंगे।

ये भी पढ़े :- बांसवाड़ा पहुंचे पीएम मोदी, मानगढ़ धाम में शहीदों का किया नमन, गोविंद गुरु की उतारी आरती

12 नवम्बर से हिमाचल प्रदेश में मतदान किया जाएगा। पारंपरिक दावेदार, बीजेपी और कांग्रेस ने पहले ही अपने राजनीतिक अभियान तेज कर दिए हैं और 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार कश्यप ने कहा, ‘अगर हम सत्ता में आए तो मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर से राज्य का नेतृत्व करेंगे। हम सरकार बनाने को लेकर आशान्वित हैं। हमारे कई नेताओं के टिकट बंटवारे से खफा होने के बावजूद पार्टी ने धरातल पर गति पकड़ी है। ”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: